बरेली के पैरा पावरलिफ्टर राहुल कुमार ने यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 में 150 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

बरेली के राहुल कुमार का दमदार प्रदर्शन, 150 किलो वजन उठाकर जीता स्वर्ण पदक

SHARE:

बरेली।श्रुति विहार कॉलोनी, आकाशवाणी लालफाटक निवासी पैरा पावरलिफ्टर राहुल कुमार ने 10वीं यूपी स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग एवं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर बरेली का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में राहुल ने 150 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

 


उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले के बीच राहुल कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की। यह उनका पांचवां स्वर्ण पदक है, जो उनकी निरंतर मेहनत और अनुशासन को दर्शाता है।
राहुल कुमार टॉप गियर जिम, लालफाटक बरेली में नियमित अभ्यास करते हैं। उन्हें यह सफलता उनके कोच अभिषेक सक्सेना के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई है, जिनकी ट्रेनिंग ने राहुल को लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

राहुल का पैतृक गांव मिहोना, उझानी, जनपद बदायूं है। खेलों से उनका जुड़ाव पारिवारिक परंपरा का हिस्सा है। उनके दादा स्वर्गीय श्री सियाराम अपने समय के प्रसिद्ध पहलवान रहे, जिनसे राहुल को खेलों की प्रेरणा मिली।

राहुल कुमार की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य और आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!