पदोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने 14 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने लगाए स्टार,

SHARE:

 

बरेली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने उपनिरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले 14 पुलिस अधिकारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली सर्वेश कुमार थाना कैन्ट, बरेली, संजीव दुबे पुलिस लाइन, बरेली, कु0 साक्षी राघव परि0 परा0 केन्द्र, बरेली ,देवेन्द्र कुमार थाना बहेड़ी, बरेली , अजयपाल सिंह थाना इज्जतनगर, बरेली , विनोद कुमार यादव थाना हाफिजगंज, बरेली ,हरवीर सिंह थाना कोतवाली, बरेली ,राजीव कुमार थाना हाफिजगंज, बरेली ,अली हसन थाना बिथरी चैनपुर, बरेली ,विजय बहादुर पुलिस लाइन, बरेली ,कु0 परमेश्वरी महिला आयोग प्रकोष्ठ, बरेली , मृदुलकान्त थाना भोजीपुरा, बरेली ,अश्वनी कुमार थाना सिरौली, बरेली को रैंक प्रतीक लगाकर बधाई दी । वही भविष्य में निरन्तर लगन व निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली, पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली, पुलिस अधीक्षक अपराध बरेली आदि उपस्थित रहें।

देखिये यह फोटो,

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!