बहेड़ी (बरेली)।
इस मंदिर निर्माण की पहल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह तोमर ने की थी। परिसर में पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाते हुए उन्होंने शिव परिवार के नए मंदिर का निर्माण शुरू कराया, जिसमें स्थानीय उद्योगपति लाला अतुल गर्ग ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मंदिर को भव्य और भक्ति से परिपूर्ण रूप देने के लिए विशेष प्रयास किए गए।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पंडित सीता राम दुबे और हृदेश पंडित द्वारा विधि-विधान से भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय की मूर्तियों की प्रतिष्ठा की गई। इस शुभ अवसर पर कस्बे के गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में एसपी देहात मुकेश मिश्र, एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, सीओ अरुण कुमार, इंस्पेक्टर संजय सिंह तोमर एवं कोतवाली स्टाफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मंदिर के उद्घाटन उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस पहल को आम जनता ने न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से सराहा, बल्कि पुलिस के जनसंपर्क को सशक्त करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।यह आयोजन बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच भरोसे व सहयोग की नई मिसाल बन गया है।
