बरेली, 4 जुलाई 2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली श्री अनुराग आर्य ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करते हुए परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की वर्दी, अनुशासन और परेड प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को टर्नआउट उच्च स्तर पर बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।
परेड के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर क्वार्टर गार्ड, आदेश कक्ष (ओआर) और रजिस्टरों की स्थिति की समीक्षा की। रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता और समयबद्धता पर बल देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के भोजनालय, वाटर आरओ, छात्रावास और बैरकों की सफाई, खानपान की गुणवत्ता और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने नए रिक्रूट आरक्षियों की आवश्यकताओं को देखते हुए व्यवस्था में और सुधार के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नवनिर्मित RTC कंट्रोल रूम का विधिवत उद्घाटन भी किया गया। यह कंट्रोल रूम अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और पुलिस प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी व सुव्यवस्थित बनाएगा। इसमें कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, हाई-डेफिनिशन नाइट विजन CCTV कैमरे, इमरजेंसी हॉटलाइन और कंट्रोल रूम नंबर जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जो प्रशिक्षण की निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया में उपयोगी साबित होंगी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम/आरटीसी श्री आशुतोष शिवम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय/लाईन श्री अजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री हरमीत सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
