SRMS मेडिकल कॉलेज का 24वां स्थापना दिवस, चेयरमैन देव मूर्ति ने की बड़ी घोषणाएं

SHARE:

बरेली।एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के 24वें स्थापना दिवस पर चेयरमैन देव मूर्ति ने मरीजों और स्टाफ को राहत देने वाली कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने ऐलान किया कि ICU में 21 दिन से अधिक भर्ती रहने वाले मरीजों से बेड और नर्सिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। साथ ही मरीजों के तीमारदारों को 12 रुपये में पौष्टिक भोजन और 50 कर्मचारियों को 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

देव मूर्ति ने बताया कि जल्द ही कॉलेज में 250 बेड का ICU और ट्रॉमा यूनिट तैयार की जाएगी, जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल जीवन रक्षक सेवाएं मिल सकें। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, विभागों और स्टाफ को प्रशंसा पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीराम मूर्ति को श्रद्धांजलि और हवन पूजन से हुई। कनेक्सस क्लब के विद्यार्थियों ने चेयरमैन का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा। वहीं, गुड लाइफ हॉस्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति समेत 40 लोगों ने रक्तदान किया।

विशेष उपलब्धियों पर जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, ईएनटी, डर्मेटोलॉजी और रेस्पिरेटरी विभाग सहित कई विभागों को प्रशंसा पत्र दिए गए। 19 कर्मचारियों को नकद 5 हजार रुपये का पुरस्कार मिला और 10 एमबीबीएस छात्रों को शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर SRMS मेडिकल जर्नल और मैगजीन कनेक्ट 2025 का विमोचन भी हुआ। डायरेक्टर प्रशासन आदित्य मूर्ति ने कहा कि संस्थान चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में पहचान बना रहा है, और यह सब टीम भावना से संभव हुआ है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!