रामनगर में सपा की विधानसभा आँवला बैठक संपन्न, भाजपा सरकार पर जमकर बरसे नेता

SHARE:

रामनगर, बरेली।

समाजवादी पार्टी की आँवला विधानसभा संगठन की एक अहम बैठक मंगलवार  को रामनगर स्थित चौधरी काशीराम इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता को गुमराह करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंका जाए।

 

संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत कर 2027 की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी।बैठक में वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए। पं. आर.के. शर्मा ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए, वहीं अगम मौर्य ने महिला सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी को चिंताजनक बताया।

 

विधानसभा प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव ने पीडीए मॉडल के तहत बूथ स्तर पर पंचायतें आयोजित करने की रणनीति पर जोर दिया। जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव ने कहा कि एक तरफ सरकार स्कूल बंद कर रही है, दूसरी तरफ शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, जिससे गरीबों के बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

बैठक का संचालन इंजीनियर सतेन्द्र सिंह यादव ने किया।इस अवसर पर रविन्द्र यादव, सुरेंद्र सोनकर, अशोक यादव, भारती चौहान, ब्रजेश श्रीवास्तव, सविता, शब्बीर हाफिज, जितेंद्र मुंडे, राम सेवक प्रजापति, डॉ. इंद्रपाल यादव, सुनील लोधी, राजपाल सिंह कविराज, विपिन यादव, अफसर खान, चमन सिंह यादव, और दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक में सपा कार्यकर्ताओं ने 2027 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर करने का संकल्प लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!