बरेली । रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान का चैंपियनशिप का मैच होने जा रहा है। लेकिन अभी से दोनों देशों के क्रिकेट टीम के प्रशंसक अपनी अपनी टीम की जीत की दुआएं कर रहे है। इस कड़ी में आज श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने सभी भक्तो के साथ यज्ञ कर भारत टीम की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर सर्वदेव साई नाथ मंदिर के महंत सुशील पाठक ने कहा कि यज्ञ करके भगवान बाबा श्याम, बाबा साईनाथ से प्रार्थना की कि कल होने बाले मैच मे इंडिया मैच जीते यहां मंदिर मे यज्ञ किया तो उत्तर प्रदेश सरकार इस समय प्रयागराज मे महाकुंभ का सफल आयोजन कर संगम मे स्नान करवा रही है। 50 करोड से ज्यादा श्रद्धालु ने महाकुंभ में स्नान किया। हम लोग भी 15 फरवरी को संगम मे स्नान करके आए और आज यज्ञ करके भगवान से प्रार्थना की इंडिया की क्रिकेट टीम मैच जीत कर आए।