News Vox India
खेलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बरेली में यज्ञ

बरेली । रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान का चैंपियनशिप का मैच होने जा रहा है। लेकिन अभी से दोनों देशों के क्रिकेट टीम के प्रशंसक अपनी अपनी टीम की जीत की दुआएं कर रहे है। इस कड़ी में आज श्री शिरडी साई सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने सभी भक्तो के साथ यज्ञ कर भारत टीम की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Advertisement

 

 

 

 

इस मौके पर सर्वदेव साई नाथ मंदिर के महंत सुशील पाठक ने कहा कि यज्ञ करके भगवान बाबा श्याम, बाबा साईनाथ से प्रार्थना की कि कल होने बाले मैच मे इंडिया मैच जीते यहां मंदिर मे यज्ञ किया तो उत्तर प्रदेश सरकार इस समय प्रयागराज मे महाकुंभ का सफल आयोजन कर संगम मे स्नान करवा रही है। 50 करोड से ज्यादा श्रद्धालु ने महाकुंभ में स्नान किया। हम लोग भी 15 फरवरी को संगम मे स्नान करके आए और आज यज्ञ करके भगवान से प्रार्थना की इंडिया की क्रिकेट टीम मैच जीत कर आए।

Related posts

रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन के चुनाव में अतहर हुसैन बने अध्यक्ष,कई और को भी नई जिम्मेदारी

newsvoxindia

 रामगंगा चौबारी घाट पर होगी आरती, कोई भी संस्था बन  सकती हैं प्रायोजक,

newsvoxindia

भट्ठा मजदूर की मंदबुद्धि बालिका से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

newsvoxindia

Leave a Comment