देवरनियां। समेकित शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक रिछा (दमखोदा) के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 68 नोडल अध्यापकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला ब्लाक संसाधन केन्द्र ( बीआरसी ) रिछा में शनिवार को सम्पन्न हो गाई। इसमें दिव्यांग और मूकबधिर बच्चों की शिक्षा और सुविधाओं पर चर्चा हुई।
खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जगदीश कुमार के निर्देशन में हुई प्रशिक्षण कार्यशाला में ट्रेनर टीचर अवधेश बहादुर स्पेशल एजुकेटर विकास क्षेत्र रिछा (दमखोदा), विशेषज्ञ (आईडी) स्पेशल एजुकेटर विकास क्षेत्र शेरगढ़ परशुराम, विशेषज्ञ (वीआई) द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला बताया गया। इसमें दिव्यांग बच्चों के अंतर्गत दृष्टिबाधित एवं अधिगम क्षमता वाले बच्चे बौद्धिक अक्षम मूकबधिर बच्चों के विषय में प्रशिक्षित किया गया। बताया गया कि दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ने के लिए ब्रेल लिपि मूंग बधिर बच्चों के लिए साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा) समर्थ ऐप पर डेली हाजिरी और दिव्यांग बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एस्कॉर्ट, अलाउंस, स्टाइपेंड एवं उपकरण के विषय में बताया गया।
इसमें एआरपी डॉ० देवकुमारी गंगवार, उवैस खान, लेखाकार इमरान खान, अनुज गंगवार, सुधीर राजपूत, हेमराज के अलावा शिक्षक सय्यद जुनैद, हरीश गंगवार आदि प्रमुख मौजूद रहे।