देवरनियां। ब्लाक दमखोदा के उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरपुरा में विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों ने तिरंगा रैली निकाली। रैली विद्यालय से शुरू होकर पुरे गाँव में धूमी जोकि विद्यालय वापस आकर समाप्त हुई। रैली निकाली गई जिसके अंतर्गत बच्चों में देश भक्ति की भावना को प्रबल करने हेतू देश भक्ति गीतों एवं उकक्ता नुसार एक्शन आलेख पुनः पढकर सुनाए जाने जैसे गतिविधियां कराई गई । इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरपुरा के इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रश्मि कंचन , ऊषा गंगवार , देवेश गंगवार, सुनील बाबू, आशिक सचान, आदि उपस्थित रहे । और आदर्श कंपोजिट विद्यालय अभयपुर में विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा की अगुवाई में तिरंगा रैली निकाली गई।