
हरिद्धार:- अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2022-23 का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून द्वारा किया जा रहा है। हरिद्वार के शांतिकुंज में आज चमोली व पौड़ी के बीच हुए मैच से इसकी शुरुआत हुई।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के ऋषिकेश क्रिकेट डेवलोपमेन्ट के अध्यक्ष धनपाल खरोला ने बताया कि प्रतियोगिता आज से प्रारंभ होने जा रही है । उसमें उत्तराखंड के सभी 13 जिलों की कुल मिलाकर 17 टीम में प्रतिभाग करेंगी। 13 जिलों की 17 टीमों में देहरादून, हरिद्वार ,नैनीताल,उधम सिंह नगर की 2-2 टीमें प्रतिभाग करेंगी एव अन्य जिले जिसमें उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,पौड़ी ,अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,चंपावत ,पिथौरागढ़ की 1-1 टीम प्रतिभाग करेगी।
देखिये यह वीडियो
देहरादून जिले के चार मैदानों पर समस्त मैच खेले जाएंगे जिसमें आयुष क्रिकेट एकेडमी, छिददरवाला, देहरादून के 2 ग्राउंड ,मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल (MAMS) टिहरी फॉर्म, रायवाला, देहरादून एव देव संस्कृति विश्वविद्यालय ,हरिपुर कला ,देहरादून निकट (शांतिकुंज)में किया जाएगा। समस्त टीमों की रहने /खाने व अन्य व्यवस्था डी.सी.ए. देहरादून की तरफ से कराई जाएगी। लीग का फाइनल 18 सितंबर 2022 को होगा।
शांतिकुज में आज हुए उद्धघाटन मैच में मनोज चौहान, मुनीश बग्घा, विक्रांत भारद्वाज,डॉ वीके सारस्वत, स्कोरर अमरजीत सिंह, अंपायर विनय शर्मा व अमित सिंह मौजूद रहे।