News Vox India
खेलनेशनलशिक्षा

पाक की टीम का नीदरलैंड से महामुकाबला आज,

हैदराबाद । एशिया की एक और दमदार पाक क्रिकेट टीम का मुकाबला आज नीदरलैंड से हैं। पाक का विश्वकप में नीदरलैंड पर जीत दर्जकर अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा । पाक अभी तक वनडे मुकाबले में नीदरलैंड से कोई मैच नहीं हारा है साथ ही उसके पास क्रिकेट खेलने का पुराना अनुभव हैं जबकि नीदरलैंड एक नई नवेली टीम हैं। नीदरलैंड को अभ्यास मैच भी बारिश के चलते खेलने को नहीं मिले हैं।

Advertisement

 

 

नीदरलैंड अपने तेज गेंदबाजों के सहारे पाक पर जीत दर्ज करना चाहेगा । हालांकि पाक टीम का अभ्यास मैचों में गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हैं। गेंदबाज राउफ अभी भी विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे है। वही पाक की टीम को हैदराबाद के क्रिकेट प्रशसंकों का साथ मिलने की उम्मीद है। इस बात का भी फायदा पाक को होने की उम्मीद है।

Related posts

डॉक्टर की हत्या का मामला : सगे  भतीजे ने रंजिश में डॉक्टर चाचा की थी हत्या ,पुलिस ने किया खुलासा 

cradmin

धन संबंधी समस्याओं को दूर करेंगे भगवान गणेश -चढ़ाएं दुर्वांकुर और करें पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

दरगाह पर गुस्ल शरीफ की रस्म की गई अदा ,कल से उर्स का आगाज , बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद ,

newsvoxindia

Leave a Comment