शीशगढ़।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने इंटरनेशनल एथलीट रिदम शर्मा को सम्मानित किया। रिदम शर्मा दिव्यांग है न बोल सकती है और ना ही सुन सकती फिर भी एक अच्छी रेसर है। बहुत तेज दौड़ती है और कई इंटरनेशनल मैडल भी जीत चुकी हैं। विकलांग होने के बाबजूद भी इतनी अच्छी रेसर है।
Advertisement
इस अबसर पर रिदम शर्मा को ब्राह्मण सभा द्वारा सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा रहे और राजकुमार शर्मा ने रिदम शर्मा को सरकार से सहायता दिलाने का अश्वासन दिया।इस अबसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्रदेव त्रिवेदी ,प्रदेश महामंत्री मुकेश शर्मा, विशाल शर्मा, अरुण शुक्ला, वचन सारस्वत, प्रखर पाठक,विष्णु भारद्वाज, शिवकुमार शर्मा, मेधा ब्रत शास्त्री आदि भारी संख्या में ब्राह्मण उपस्थित रहे।