बरेली । जीपी क्रिकेट अकादमी में डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल टीचर्स इलेवन और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया टॉस जीतकर फ्रेंड्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया टीचर्स की टीम ने 20 ओवर में 156 रन बनाये सबसे ज्यादा रन आशुतोष ने 60 रन बनाये और मुकुल ने 25 रन बनाये सुशील यादव ने 3 विकेट लिए जवाब में फ्रेंड्स क्लब की टीम 17 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी सबसे ज्यादा रन मयंक यादव ने 22 और शिव ने 21 रन बनाये प्रसून गंगवार ने 3 विकेट प्रशांत गंगवार और राहुल कपूत ने 2, 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई मैन ऑफ़ दा मैच आशुतोष को दिया गया।
आज के मुख्य अतिथि गैरीस्प्ले के मालिक शिखर गुप्ता सौरभ कन्नौजिया प्रेमपाल गंगवार इल्यास अमन सक्सेना अनवर भाई केसी पटेल राजेश कुमार रिज़वान रज़ा आदि मौजूद रहे आज के मैच की अंपायरिंग मुनाजिर नियाज़ी शिवम् कौशिक रहे।