प्रदीप कुमार
बरेली। आंवला क्षेत्र के गांव शादीनगर में बुधवार को 10:00 बजे से न्याय पंचायत स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मझगवां सुनील कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का संचालन मदन मोहन उपाध्याय ने किया। नोडल संकुल शिक्षक निशिकांत शर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। प्रतियोगिता में रहटुईया, रहगांव, नूरपुर, बेहटा जुनू, घुन्सी आदि गांव के विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान हरिपाल सिंह गंगवार, कौशल किशोर, सतीश कुमार भारती, संजीव कुमार, अभिजीत चटर्जी, संतोष कुमार शर्मा, मोहम्मद शादाब, पूजा तोमर, निधि श्रीवास्तव, रमेश कुमार, मीना कुमारी, सुमित कुमार, हरिज्ञान सिंह, महेंद्र सिंह चौधरी आदि शिक्षकों का सहयोग रहा। नवीन चयनित संकुल शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।