News Vox India
खेलशहर

बरेली के साईं सक्सेना को बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट विकेटकीपर का ख़िताब,

यू. पी. लखनऊ लायंस के कप्तान साई ने टीम को दिलाया दिल्ली सुपर लीग सीजन-3 का ख़िताब बरेली । दिल्ली सुपर लीग, जो कि 23 अक्टूबर से 25 तक दिल्ली में खेली गयी, का ख़िताब लखनऊ लायंस ने जीता जिसके कप्तान बरेली निवासी साई सक्सेना थेl लखनऊ लायंस का पहला लीग मैच दिल्ली डेविल्स के खिलाफ था जिसमे लखनऊ के कप्तान साईं ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया l बल्लेबाज़ी करने उत्तरी लखनऊ के शुरूआती विकेट जल्द ही गिरने के बाद कप्तान साईं ने टीम को संभाला, साईं ने 52 गेंदों पर 67 रन की बेहतरीन कप्तानी पारी खेली जिसकी बदौलत लखनऊ लायंस 168 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही l

Advertisement

 

 

लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी दिल्ली को लखनऊ ने मात्र 38 रनों पर ढेर कर दिया जिसमे आशुतोष ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए साथ ही अभिनव और अभय ने 3-2 विकेट लिए जिसकी बदौलत लखनऊ ने मैच एकतरफा 130 रन से जीता l आशुतोष को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के चलते मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया l

 

लखनऊ का दूसरा मैच पंजाब पाइरेट्स के खिलाफ था जिसमे लखनऊ के कप्तान साईं ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया l बल्लेबाज़ी करने उत्तरी लखनऊ ने 156 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य पंजाब के सामने रखा, लखनऊ की ओर से अभिनव में नाबाद 82 रन व साईं सक्सेना न ताबड़तोड़ 43 रन बनाये l लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पंजाब 17.4 ओवरो में 91 रन पर ही ढेर होगयी जिसमे लखनऊ की ओर से अभय ने 5 विकेट लिए जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया व लखनऊ ने मैच 65 रन से जीता l

 

 

 

 

लखनऊ ने अपने दोनो मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया जिसमे उन्हें एक बार फिर पंजाब का सामना करना था l फाइनल में भी लखनऊ के कप्तान साईं ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का ही फैसला किया l बल्लेबाज़ी करने उत्तरी लखनऊ 105 रन पे ही सिमट गयी जिसमे लखनऊ की ओर से कैफ ने सर्वाधिक 34 रन बनाये व पंजाब के ओर से आदित्य ने 3 विकेट लिए l लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पंजाब लखनऊ के बेहतरीन गेंदबाज़ी क्रम के सामने लक्ष्य प्राप्त करने मे असफल रही और 86 रन पे ही सिमट गयी जिसके चलते फाइनल लखनऊ लायंस ने 19 रन से जीता, आशुतोष को उनकी अच्छी गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया l अभिषेक को उनके बेहतरीन ऑल-राउंड प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया वही बेस्ट बैट्समैन लखनऊ लायंस के कप्तान साईं सक्सेना को चुना गया और बेस्ट बॉलर लखनऊ के अभय को चुना गया l

 

 

 

साईं बेस्ट बैट्समैन के साथ टूर्नामेंट के लीडरबोर्ड में बेस्ट फील्डर व बेस्ट विकेटकीपर की लिस्ट में भी प्रथम स्थान पर रहे l
टूर्नामेंट आयोजक आयुष व सुधांशु ने खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयां दीं l

Related posts

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल , डिप्टी सीएम केशव के बेटे पर भी लगाया गरीब की जमीन पर कब्जा करने का आरोप,

newsvoxindia

गुजरात को विधानसभा का पहला सत्र, बनाए जाएंगे नए स्पीकर, जानें रेस में किसका नाम है?

newsvoxindia

Bareilly news:महेश हत्याकांड की जांच के लिए sc/st आयोग के उपाध्यक्ष बरेली पहुंचे , अधिकारियों से जानी केस की प्रगति 

newsvoxindia

Leave a Comment