News Vox India
खेलशहर

ओएसिस ने खलीफा क्रिकेट एकेडमी को तीन विकेट से हराया।

बरेली । बहेड़ी में खलीफा क्रिकेट अकैडमी और ओएसिस क्रिकेट एकेडमी  के बीच आज खेले गए प्रैक्टिस मैच में ओएसिस  ने खलीफा क्रिकेट एकेडमी  को 3 विकेट से हरा दिया। खलीफा क्रिकेट एकेडमी  ने पहले बैटिंग करते हुए निधारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए ।

Advertisement

 

 

खलीफा की तरफ से अमन गुर्जर ने 34 और आशीष ने 31 सर्वाधिक  रन बनाए ।ओएसिस की तरफ से मोहम्मद  साकिब ने 3 और फैज ने 2 और सोनू मरांडी ने 3 विकेट लिए , वही  रनो का पीछा करते हुए ओएसिस एकेडमी ने 29.5ओवर में 3 विकट शेष  रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया ।।ओएसिस की तरफ से वरुण ने 54 और नितिन गंगवार ने 39 रन बनाए।

 

खलीफा की तरफ से अमन ने 2 और दिवाकर राज ने 2 विकेट लिए।  मैन आफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद  साकिब को दिया गया ।वही खलीफा क्रिकेट एकेडमी  के कोच महफूज खान और ओएसिस क्रिकेट अकैडमी के कोच आदि मौजूद रहे

Related posts

झूठी शान शौकत के लिए लूट करने वाले राईडर गैंग के 9 लुटेरे गिरफ्तार,

newsvoxindia

महिला ने युवक पर लगाया नावालिग पुत्री से बलात्कार करने का आरोप,

newsvoxindia

गर्रा नदी में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत , पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजे ,

newsvoxindia

Leave a Comment