हज़रत अहमद अली शाह दादा मियां के उर्स में उमड़ी भीड़ , देश में अमन ओ चैन के लिए मांगी गई दुआएं

SHARE:

 

 

बहेड़ी : जवाहरपुर में चल रहे हज़रत अहमद अली शाह दादा मियां के उर्स के मौके पर बहेड़ी नगर पालिका परिषद के सभासदों ने मज़ार शरीफ पर चादर पोशी की साथ ही मुल्क में अमन ओ चैन के लिए दुआ की .सज्जादा नशीन गुड्डू मियां ने सभी सभासदों को दुआओं से नवाजा . इस मौके पर सभासद  ताहिर पप्पू सलीम चंदा नसीम अहमद इफ्तिखार अहमद दिलदार मुहम्मद ज़ाकिर मिनहाज हैदराबादी मौजूद रहे.

रुहानी इलाज के लिए मशहूर सैय्यद अहमद अली शाह ( रह.) घेरे शरीफ जवाहरपुर वाले दादा मियाँ के उर्स के तीसरे दिन सुबह आखिरी कुल शरीफ हुआ जिसमे सज्जादा नशीन हाजी ज़मीर अखतर उर्फ गुड्डू मियाँ जी ने दूर दराज़ से आऐ लोगों के लिये अल्लाह से दुआ की वा मुल्क मे अमन चैन के लिये दुआ की जवाहरपुर  प्रसिद्ध दरगाह है पूरे इंडिया से बड़ी तादाद मे देहली, राजस्थान, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, उतराखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के कोने कोने से हजारो मरीज़ पहुँच चुके हैं..

 

 

बीती रात महफ़िल शमा( कववाली) का प्रोग्राम हुआ आज बाद नमाज़ जोहर हजारो लोगों ने कववाली के साथ चादरों के जुलूस के साथ मज़ार शरीफ पर चादरे चढ़ाई बाद नमाज़ इशा मजलिश होगी.. उसके बाद मियाँ जी मरीज़ों को फूंक लगाऐगे.. कुल शरीफ़ मे विधायक अताउर रहमान, पूरव ब्लॉक प्रमुख वफाउर रहमान, समाजवादी पार्टी बहेडी के संभावित चेयरमैन प्रत्याशी आरिफ एडवोकेट, अनवार मलिक, शफीक मुनीम, फारुख, जलीस सदर, आरिफ शमस, अंसार तराना, जाहिद,हाजी ज़फर, अनुभव अरोरा, जनक प्रसाद, लककी,हाजी जमील, हाजी फजलुररहमान,हाजी बबबु, अजमेरा जी,सरदार सुखविनदर, दीपक नदीम रजा, ज़हीरुददीन संजय,आदि लोग मौजूद रहे

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!