News Vox India
खेलनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

फिटनेस एडिक्शन के खिलाड़ियों ने नार्थ  मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग में मनवाया अपना लोहा 

मयूर तलवार ,

 


बरेली।  दिल्ली में  14 जनवरी को आयोजित हुई  नार्थ  मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में  फिटनेस एडिक्शन जिम के खिलाड़ी  मोहम्मद सलीम ,शाकिर ने अपने अपने  वजन वर्ग में प्रथम  पुरस्कार जीत कर बरेली शहर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में यूपी , दिल्ली ,हरियाणा सहित कई राज्यों के खिलाडियों ने भाग लिया था पर बरेली के खिलाड़ी सभी राज्यों के खिलाड़ी पर भारी पड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाडियों के बरेली पहुंचने पर कई जिम के कोचों ने दोनों खिलाड़ियों के लिए भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि आगे भी  दोनों अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।  प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिय फिटनेस एडिक्शन के निदेशक अमित शर्मा, कोच शोएब हुसैन, राहुल मिश्रा, सहिल ने दोनों खिलाड़ियों को अपनी बधाई दी है।

Related posts

 सपा विधायक नसीर अहमद को कोर्ट ने  सम्मन जारी किये, यह है मामला

newsvoxindia

बदायूं : स्पेशल जज एससी एसटी कोर्ट ने  बुर्जुग की हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा सुनाई।

newsvoxindia

आईजी के रिश्तेदार को साइबर ठगों ने बनाया अपना शिकार ,

newsvoxindia

Leave a Comment