मीरगंज। राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा, जिसमें बच्चों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक कोमल सिंह और कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में केसीजी इंटर कॉलेज के मुजाहिद ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज की दीक्षा ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।
जूनियर बालक वर्ग में सूरज पब्लिक स्कूल के पवन कुमार और जूनियर बालिका वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज शाही की दीक्षा ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप हासिल की।सब जूनियर बालक वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज शाही के मोहम्मद अनस ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती, वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में गांधी इंटर कॉलेज शाही की मोनिका व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीतने में सफल रहीं।बालिका वर्ग की टीम चैंपियनशिप गांधी इंटर कॉलेज शाही ने जीती, जबकि बालक वर्ग में आरपी इंटर कॉलेज विजेता रहा। ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब भी आरपी इंटर कॉलेज ने अपने नाम किया।इस सफल आयोजन में विनोद कुमार, अरविंद उपाध्याय, श्रीकृष्ण यादव, मनोज पाराशरी, बी. बी. पांडेय, हेमंत सिंह, सरदार अहमद, रामदास मिश्रा, मनोज वर्मा, नीरज कुमार, गवर्नर सिंह, नितेश कुमार, अमित कुमार, लोकेश मौर्य, बालेश्वर गौतम, अरविंद शर्मा, मुनीश कुमार, हरस्वरूप, अखिलेश कुमार, इकराम, अमन अली, भगवान देव, अमित कुमार समेत कई लोगों का सहयोग रहा।