News Vox India
खेलशहर

बरेली कॉलेज में शुरू हुआ मुलायम सिंह यादव के याद में क्रिकेट टूर्नामेंट

 

बरेली कॉलेज के ग्राउंड में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम से क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित किया गया जिसमें पूरे जिले से क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है.आज टूर्नामेंट का समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव और विधायक अताउर रहमान जी ने फीता उद्घाटन किया पहले दिन तीन मैच खेले गए.पहले मैच में दीक्षित वारियर अखा ने करमपुर चौधरी की टीम को हराया.दूसरे मैच में बरेली पैथ लैब ने सनैय्या क्रिकेट क्लब को 45 रन से हराया..शाम को हुए मैच में आंवला लायंस ने बाकरगंज क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया.

 

आयोजन सय्यद फरहान अली बृजेश आजाद जाबेद गद्दी अमरीश यादव के द्वारा कराया गया है टूर्नामेंट के दौरान पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अगम मौर्या जी पूर्व ब्लॉक प्रमुख आदेश यादव जीराज सिंह यादव सूरज यादव मनोहर पटेल जी अखिलेश पटेल एजाज अहमद बब्बू गद्दी आसिफ मेवाती फैज प्रधान शाहिद मिर्ज़ा नेत्रपाल साकिब आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

बच्चे को दूध पिला रही विवाहिता के साथ देवर ने की अश्लील हरकतें, मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

 टेंपू अनियंत्रित होकर हाईवे पर पल्टा, आधा कई सवारी घायल

newsvoxindia

फरीदपुर में महिला तीर्थयात्री की हादसे में मौत, सुबह शौच पर जाते वक्त ट्रक ने देवरिया की महिला को उड़ाया,

newsvoxindia

Leave a Comment