बरेली । मंडलीय शतरंज प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन सीबीगंज इंटर कॉलेज में किया गया। आयोजन का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने सांकेतिक रूप से शतरंज की पहली चाल चलकर किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने समस्त प्रतिभागियो, प्रशिक्षकों एवं सी०बी० गंज इंटर कॉलेज के स्टाफ को आयोजन की बधाई देते हुए दिया खेलों के महत्व को बताया।
इस प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मण्डलीय उप- शिक्षा निदेशक गजेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को शतरंज का इतिहास बताते हुए मस्तिष्क का खेल बताया और बच्चों को प्रदेश स्तर पर सेलेक्ट होने पर वधाई दी और पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरित किये।विद्यालय के प्रधानाचार्य भान्नु प्रताप सिह ने दोनो अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया साथ ही कीमती समय देने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महात्मा गांधी हा० सेकेंड्री स्कूल बरेली के प्रधानाचार्य डा० विवेक, डा० राजेन्द्र कुमार गंगवार , डा० छोटे लाल, विनोद कुमार, आलोक गंगवार, विद्यालय का समस्त स्टाफ के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता कॉलेज में शिक्षक दिलेश सिहं, श्रीमती सरिता , भगवान स्वरूप ,देवेश कुमार, मनोज कुमार रस्तोगी, श्यामवीर, अजय बाबू जी, मीरा गंगवार, रामचन्द्र, राजेश कुमार यादव, कु० ज्योति देवी, कुलदीप गंगवार , वेदप्रकाश के देखरेख में संपन्न हुए।