देवरनियाँ। रिछा जहानाबाद रोड स्थित राठ पिपरा नानकार स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तहत संचालित हो रहे डीएसआर पब्लिक स्कूल में भारत के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेलों का शुभारंभ विद्यालय की डायरेक्टर गीता गंगवार ने किया। विद्यालय में विशेष रूप से वॉलीबॉल के खेल का भी आयोजन हुआ जिसमें विद्यालय की चार टीमों रेड, ग्रीन, ब्लू व येलो ने भाग लिया। खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शुभांगी गंगवार, प्राचार्य प्रभा सिंह सहित सभी अध्यापक गढ़ मौजूद रहे।