News Vox India
खेलशहर

बरेली टाइटन्स ने टीचर्स की टीम को सेमीफइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया

बरेली।जीपी अकादमी में डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का पहला सेमीफइनल मैच टीचर्स और बरेली टाइटन्स के बीच खेला गया टॉस जीतकर टीचर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जवाब में बरेली टाइटन्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाये ध्रुव अधलखा ने 32 दर्शन कथूरिया ने 28 और सनी के 20 रन की बदौलत टीम ने सम्मानजनक स्कोर दिया टीचर्स की तरफ से राहुल कपूर के 4 मैहत्बपूर्ण विकेट और आशुतोष नें 3 विकेट लिए बाद में टीचर्स की टीम नें टारगेट का पीछा करने उतरी प्रसून गंगवार नें 32 आकाश प्रधान नें 27 और राहुल कपूर के 22 रनों की बदौलत मात्र 18.1 ओवर में 110 रन ही बना सकी टाइटन्स की तरफ से दर्शन के 3 विकेट अमित शर्मा के 2 विकेट और सबसे मेहत्वबपूर्ण स्पेल पारस राठौर 4 ओवर 8 रन और 1 विकेट लिया मैन ऑफ़ दा मैच दर्शन कथूरिया को दिया गया! आज के मुख्य अतिथि चिश्ती कैटरिंग के मालिक अशफाक चिस्ती रिज़वान रज़ा आकाश गुप्ता शुभम कौशिक शुभांकर सेठ मयंक यादव राजेश कुमार केसी पटेल अनवर हुसैन अखिलेश गंगवार गोपाल गुप्ता! आज के मैच के अंपायर सय्यद बाबर रेहान रज़ा और कमेंटटर राजू खरे रहे।

Related posts

दरोगा को 50 हजार की रिश्वत लेते एन्टी करप्शन की टीम ने पकड़ा

newsvoxindia

आज शिवयोग में बरसेगी भगवान शनि की कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत 

newsvoxindia

Leave a Comment