News Vox India
खेल

बरेली टाइटन्स ने ऐन एम सी को हराया, प्रतीक ने दिखाया शानदार खेल

बरेली । जीपी अकादमी में डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल ऐन एम सी और बरेली टाइटन्स के बीच खेला गया ऐन एम सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 86 रन बना पायी आकाश ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाये जसप्रीत ने 4 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट लिए जवाब में बरेली टाइटन्स की टीम के प्रतीक पाराशर ने 22 रन बनाये इनका साथ देते हुए गोपाल ने 19 रन बनाकर अंतिम ओवर की अंतिम गेंद में टीम को मैच जिताया।

 

कैलाश सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए! मैन ऑफ़ दा मैच जसप्रीत सिंह को दिया आज के मुख्य अतिथि ऍम ई एस डिपार्टमेंट के गौतम शर्मा प्रेमपाल सौरभ कन्नौजया इल्यास आदेश पटेल अनुज पटेल शुभम कौशिक शुभांकर सेठ मयंक रहे

Related posts

जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टी20 विश्व कप से हुए बाहर |

newsvoxindia

अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर औषधि विभाग ने  नमूने भरे 

newsvoxindia

 रामनगर में तीन दिवसीय पांचाल महोत्सव कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता

newsvoxindia

Leave a Comment