बरेली । जीपी अकादमी में डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल ऐन एम सी और बरेली टाइटन्स के बीच खेला गया ऐन एम सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 86 रन बना पायी आकाश ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाये जसप्रीत ने 4 ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट लिए जवाब में बरेली टाइटन्स की टीम के प्रतीक पाराशर ने 22 रन बनाये इनका साथ देते हुए गोपाल ने 19 रन बनाकर अंतिम ओवर की अंतिम गेंद में टीम को मैच जिताया।
कैलाश सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए! मैन ऑफ़ दा मैच जसप्रीत सिंह को दिया आज के मुख्य अतिथि ऍम ई एस डिपार्टमेंट के गौतम शर्मा प्रेमपाल सौरभ कन्नौजया इल्यास आदेश पटेल अनुज पटेल शुभम कौशिक शुभांकर सेठ मयंक रहे