तीन दिवसीय काशी विश्वनाथ बनारस समाज सेवा शिविर का हुआ समापन

SHARE:

 

बरेली।हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 27 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक समाज सेवा शिविर काशी विश्वनाथ में कांवरियों की सेवा हेतु लगाया गया. जिस का शुक्रवार को समापन हो गया कार्यक्रम राज्य सचिव एलटी मनोज सिंधी के निर्देशक में लगाया गया एवं हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट उत्तर प्रदेश अलका मिश्रा सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड बरेली मंडल के नेतृत्व में स्काउट गाइड बरेली से एवं पूरे प्रदेश से प्रतिभाग किया.सभी कांवरिया शिव भक्तों स्काउट गाइड की सेवा से गदगद हुए. और उन्होंने कहा ऐसा अनुसार हमने पहले नहीं देखा स्काउट गाइड की सेवा से महादेव के दर्शन प्राप्त हुए.

 

 

कार्यक्रम में रामकुमार तिवारी देवीपाटन ए०एस०ओ०सी मनोज पांडे ,ए.एस.ओ.सी जनपद बलरामपुर गोंडा बहराइच श्रावस्ती बरेली पीलीभीत शाहजहांपुर गोरखपुर लखनऊ बलिया आगरा कासगंज मुरादाबाद संभल बदायूं आदि जिलों से स्काउट गाइड रोवर रेंजर ने प्रतिभाग कियाऔर अपनी सेवाएं प्रदान की प्रशासनिक अधिकारी डॉ आशीष गुप्ता आई०ए०एस हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बरेली से मानसी, आंचल कंचन खुशबू वैशाली पटेल अभिषेक सादना मौर्य नंदलाल सतवीर विकास अंशिका दीक्षा अदिति आदि के द्वारा सेवा कार्य किया गया

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!