News Vox India
खेलशहर

 स्टेडियम पहुंचने में प्रतिभागियों को हुई दिक्कत,

फतेहगंज पश्चिमी। उनासी स्टेडियम गाँव करीब 300 मीटर की दूरी पर है। स्टेडियम जाने के रास्ते के नाम पर केवल पगडण्डी दिखाई देती है। जिस कारण प्रतियोगियो को स्टेडियम तक पहुंचने के लिए भारी दिक्कत सामना करना पड़ा।कार और बाइक गांव  के पास छोड़कर तीन सौ मीटर पैदल खेत के पतली मेड पर चलना पड़ा।कुछ प्रतियोगी  जबर्दस्ती   बाइक से स्टेडियम तक पहुंचने बाइक समेत गिरकर चोटिल भी हो गए। युवा कल्याण अधिकारी शैफाली शर्मा ने बताया रास्ता दिलाने को लेकर ग्राम पंचायत के द्वारा राजस्व विभाग को कई बार लिखा जा चुका है।लेकिन नतीजा शून्य है।  वही स्टेडियम परिसर में जिला के द्वारा चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है। जिसके कमरो की आधी अधूरी दीवार वनी पड़ी है। ठेकेदार की लापरवाही के चलते एक वर्ष से इसका काम रुका पड़ा है।

Related posts

बरेली की डेपापीर फल मंडी में  फलों के यह है भाव , देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

बारादरी का अजीब गरीब मामला : हुड़दंग काटने वाले बरातियों के 6 वाहन सीज , 5 गिरफ्तार,

newsvoxindia

नेत्र चिकित्सक का शव अपने ही घर में खून से लथपथ मिला , परिवार ने जताई हत्या की आशंका 

newsvoxindia

Leave a Comment