बरेली । शीशगढ़ थाना क्षेत्र में एक समलैंगिक रिश्तों की एक ऐसी कहानी सामने आई , जिसे लोगों ने इस क्षेत्र में पहले सुना नहीं था । दरसल इस क्षेत्र में एक महिला टेलर सिलाई सिखाने का काम किया करती थी । इसी दौरान एक महिला को भी लगा कि वह अभी सिलाई सीख लेगी तो घर के फटे पुराने कपड़े सिल लेगी।
पर हुआ कुछ ऐसा कि सिलाई सीखने वाली महिलाओं में प्रेमप्रसंग हो गए । दोनों का एक दूसरे से दूर रहना मुश्किल हो गया । जैसी ही महिलाओं के पति अपने अपने काम पर चले जाते थे तब दोनों एक जगह पर मिलने पहुंच जाती थी। बताया जाता है कि दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी। जब परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो इसमे एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पति की शिकायत पर चार पर मुकदमा
शीशगढ़ के बंजरिया गांव के निवासी राजकुमार सिंह ने बताया कि उनकी शादी को 9 साल पहले हुई । उनके ही गांव की एक युवती उनकी पत्नी स्वाति से सिलाई सीखने आती थी। इस दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। राजकुमार ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी स्वाति अपनी सहेली के प्यार में इस कदर पागल हो गई थी कि उसने घर के सारे काम छोड़ दिए। यहां तक कि सिलाई का काम भी बंद कर दिया। वह अपनी प्रेमिका के साथ ही रहना चाहती थी।
जब भी परिवार या समाज ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो स्वाति आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। राजकुमार ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी भी अपनी मां को समझाने की कोशिश की , लेकिन स्वाति उसे भी मारने लगती थी। पत्नी के बदलते व्यवहार से परेशान राजकुमार ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कहती थी- “तुम चाहो तो दूसरी शादी कर लो ।
स्वाति के पिता ने पीएम पर मीडिया को यह भी बताया अब सबकुछ खत्म हो गया। मेरी बेटी ने अपनी जान दे दी। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। महिला के पति की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।