स्पेशल स्टोरी

पत्नी -पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती थी , इसलिए पति की करा दी हत्या ….

Advertisement

 

पत्नी भूली सात जन्मों तक साथ देने का वादा

बरेली :  फतेहगंज पूर्वी में एक  पत्नी ने अपने पति की हत्या  इसलिए करा दी क्यूंकि उसका  अपने पति के दूर के भांजे के साथ प्रेमप्रसंग था और वह एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते थे।  इसी के चलते महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ पति को मारने की योजना बनाई और उसे अंजाम दे डाला।  हालांकि मामला ज्यादा दिन छिप नहीं पाया।  पुलिस ने सर्विलांस और तमाम सबूतों के आधार पर मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया।

 

गुमशुदगी मृतक रामवीर के भाई अशोक ने  21 सितम्बर को  फतेहगंज पूर्वी  थाने  में दर्ज कराई थी।  इसी बीच पुलिस रामवीर को तलाश करने कोशिश  थी।  24 सितंबर को  रामवीर का शव निकसुआ रेलवे फाटक पास पड़ा हुआ मिला था। उस वक्त मृतक के पिता शिवराज ने अपने बेटे  के शव की शिनाख्त  थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मानवेन्द्र पुत्र रणवीर सिंह ,सौरभ उर्फ छोटे पुत्र मुनीश निवासी निकसुआ सहित मृतक की पत्नी आरती वर्मा पत्नी रामवीर निवासी शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया।

 

अभियुक्त मानवेन्द्र ने आरती को बताया स्कूली  प्यार

फतेहगंज पुलिस ने तीनों अभियुक्तों  सख्ती दिखाई तो मानवेन्द्र ने बताया कि उसके मृतक की पत्नी आरती से कक्षा 9 से प्रेमप्रसंग थे। जिसके कारण दोनों फोन से एक दूसरे से बातचीत करते रहते थे। इसी बात को लेकर आरती और रामवीर में अक्सर लड़ाई भी हो जाती थी।  आरती रामवीर के साथ नहीं रहना चाहती थी।  बाद में आरती ने साजिश रचकर एक सिम तिलहर से ख़रीदा और उसे दे  दिया बाद में उसने  दोस्त के साथ सौरभ के साथ मिलकर रामवीर को टिसुआ में पार्टी करने के बहाने से बुला लिया।  रामवीर ने वहां पहुंचकर जमकर दारु पी , जब वह बेहोस हो गया तो उसने सौरभ के साथ मिलकर रामवीर को ट्रेन के पटरी के बीच डाल आये और ट्रेन से कटने के चलते रामवीर की मौत हो गई।

 

एसपी ग्रामीण ने रामवीर की हत्या का किया खुलासा
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि रामवीर की हत्या का आज खुलासा किया गया है।  रामवीर की हत्या में उसकी पत्नी आरती उसका दूर का भांजा मानवेन्द्र और उसके दोस्त सौरभ को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ मिले तमाम सबूतों के साथ माननीय न्यायालय  के सामने पेश किया  जा रहा है। हत्या के पीछे की वजह जो निकलकर आई है उसके मुतबिक  मृतक की पत्नी आरती के मानवेन्द्र के साथ शादी के पूर्व  दो तीन वर्ष के बाद से प्रेम प्रसंग थे। जो अभी तक चले आ रहे थे।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

मीरगंज में 63.11 प्रतिशत मतदान:शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, युवाओं में दिखा उत्साह मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही लोग लाइन में लगकर मतदान किया। दोपहर में भीड़ हल्की हुई लेकिन शाम होते-होते फिर रफ्तार पकड़ लिया। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। युवा काफी उत्साहित दिखे।मीरगंज विधान सभा में लोक सभा का चुनाव सम्पन्न होने के बाद 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होते ही हार जीत की अटकलें तेज हो गई।सिरौली,स्टेशन,तहसील चौराहो सहित बाजारों में अपने अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे को लेकर कयासों का दौर शुरू है।पार्टियों के परम्परागत वोटों में हुए सेंधमारी को लेकर समर्थक अपने अपने जीत के प्रबल दावे कर रहे हैं। पार्टियों के परंपरागत एवं जातिगत वोटों का विखराव कहीं न कहीं साफ दिखाई दे रहा। सियासी अपने अपने जीत के दम्भ भरने वाले प्रत्याशियों सहित समर्थकों में काफी उत्साह है। आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।एसडीएम देश दीपक सिंह , तहसीलदार आशीष कुमार सिंह मतदान चलने तक भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहे।सामान्य प्रेक्षक मीरगंज पहुँचे। बूथों को घूमफिरकर देखा।और एसडीएम से जानकारी ली।साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान केंद्र से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तथा एसडीएम, सीओ , तहसीलदार , थाना प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली। ईवीएम खराब होने से कई जगह प्रभावित हुआ मतदान मीरगंज। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र मे मतदान बूथों पर मशीनों मे खामिया मिली है। जिससे कई जगह मतदान प्रभावित रहा है। मीरगंज क्षेत्र में अधिकतर बूथों पर वोटिंग मशीन खराब पाई गई। जिनको काफी समय तक नहीं बदला गया। मतदान केंद्र मीरनगर उर्फ नौगवां,चुरई दलपतपुर,कम्पोजिट विद्यालय 209,कुल्छा किसान जूनियर हाईस्कूल,दिवना बूथ संख्या 355,सिमरिया बड़ी 207,डकिया डाम,चकदहा भगौतीपुर,नरखेडा,जाम में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है। लगभग 1 घंटे तक यह बंद रही, जिसके कारण वोट करने आए लोग घर वापिस जाते हुए दिखाई दिए। हांलाकि मशीन चालू होने के बाद फिर से मतदाता धीरे-धीरे वोटिंग के लिए आने लगे हैं।यहां पर एसडीएम देश दीपक सिंह ने पहुंचकर ईवीएम में आई खराबी को दूर किया।तब जाकर मतदान शुरु हो सका।

मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम…

11 hours

बीएलओ ने चौधरी कर्मवीर को बना दिया मृतक

मीरगंज। लोकसभा क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में चौधरी कर्मवीर वोट डालने पहुंचे तो बताया…

12 hours

फोटोग्राफर का कैमरा व अन्य सामान लेकर कार चालक फरार

बहेड़ी। एक प्रोग्राम में फोटोग्राफी करने जा रहे एक युवक का कार चालक कैमरा व…

12 hours

देवरनियां मे मुस्लिम मतदाता घरों से निकले कम,सुने पडे रहे मतदान केन्द्र

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान के दौरान नगर पंचायत देवरनियां मे…

12 hours

सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव समेत डेढ दर्जन लोग देवरनियां थाने मे रहे नजरबन्द

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ।‌ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के…

12 hours

नौगंवा घाटमपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीणों ने किया मतदान भोजीपुरा। ब्लाक क्षेत्र के गांव नौंगंवा घाटमपुर…

12 hours