मयूर तलवार
बरेली। किला थाना क्षेत्र के कॉलेज की तीन नाबालिग छात्राओं को रविवार दोपहर को ऋषिकेश से उत्तराखंड पुलिस ने बरामद कर लिया है। पिछले तीन दिनों से चार टीमें यूपी उत्तराखंड सहित दिल्ली में छात्राओं को पुलिस तलाश कर रही थी । पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को सर्विलांस की मदद से आज बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक लड़कियों को ऋषिकेश से बरामद करके पुलिस टीम बरेली के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां घूमने की मकसद से शनिवार को कॉलेज करने के बाद घर जाने की जगह ट्रेन पकड़ कर चली गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छात्राएं पहले बरेली से दिल्ली गई फिर दिल्ली से लखनऊ पहुंची उसके बाद फिर छात्राएं फिर दिल्ली पहुंची बाद में दिल्ली होते हुए ऋषिकेश पहुंची । इस दौरान पुलिस के लिए एक मददगार युवक भी मिला जिसने पुलिस के काम को आसान बनाया । बताया यह भी जा रहा है बरेली पुलिस ने लड़कियों की बरामदगी के लिए उत्तराखंड पुलिस की भी मदद ली इस आशंकाओं के साथ कहीं टीम बरेली से ऋषिकेश पहुंचे और पता चला कि वह वहां से जा चुकी है।
सीओ संदीप सिंह ने मीडिया को बताया कि किला थाना क्षेत्र के कॉलेज से गुमशुदा हुई बच्चियों को ऋषिकेश से उत्तराखंड पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया है। बच्चियां आज ही दिल्ली से ऋषिकेश दोपहर 3 बजे पहुंची थी तभी पुलिस की मदद से तीनों को बरामद कर लिया गया। जानकारी होते ही एक टीम ऋषिकेश के लिए रवाना कर दी गई थी जो बच्चियों को लेकर सुबह तक बरेली पहुंच जाएगी ।