News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

दानिया के पिता का दावा उसकी ठीक नहीं है मानसिक स्थिति , दो महीने पहले आई थी लड़के के संपर्क में

अनुज सक्सेना

बरेली । पिता पिता होता है उसका दर्द उस औलाद के लिए होता है जो उससे किसी ना किसी बात को लेकर नाराज रहता है। ऐसा ही मामला दानवी से जुड़ा है उसके पिता उसकी सेहत और उसकी खैर खबर को लेकर चिंतित है। दानवी के पिता ने N vox को  बताया कि उसकी बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसका रूहानी इलाज भी शाहदाना बली के साथ शहर के बड़े मानसिक चिकित्सक के पास चल रहा है।

 

 

 

वह अक्सर दरगाह पर जाकर खेल जाती थी। दानवी के पिता ने कहा कि उसकी बेटी के अपहरण के मामले में सपा पार्टी से संबंध रखने वाले नेताओं से है। उन्होंने उसे आश्वासन दिया था कि उसकी बेटी को वापस लाकर देंगे पर उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया । वह चाहते है कि पुलिस उनकी बेटी को लाकर दे उसे उनकी बहुत चिंता है, पता नहीं कैसी हालत में है। यह बताते हुए उनकी आवाज लड़खड़ा जाती है। दानवी के पिता यह भी बताते है कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से दूसरा पक्ष जो कहलाना चाह रहा है वह सोशल मीडिया पर बोल रही है।

 

 

दो महीने पहले लड़के के संपर्क में आई दानवी

दानवी के पिता का कहना है कि दानवी शाहदाना बली की दरगाह पर इलाज के लिए जाया करती थी जहां हर्षित यादव के परिवार से एक लड़की भी इलाज के लिए आती थी जिसे हर्षित का परिवार लेकर आता था । इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई । वह भी लड़के और उसके परिवार को भी जानते है।

 

 

पुलिस उनकी बेटी को ढूंढकर लाकर दे

दानवी के पिता बताया कि लड़के के पिता प्रॉपर्टी डीलर है। उन्होंने शुरुआत में ही चार दिन के अंदर उनकी बेटी उनके घर वापस करने को कहा था । पर वह भी अपना वादा नहीं निभा सके । जब उनका सब्र टूटा तो पुलिस के पास गए । प्रेमनगर पुलिस ने उनकी काफी मदद की पर उनकी बेटी बरामद नहीं हो सकी । उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि उनकी बेटी को जल्द वापस लाकर दे और जो कानूनी औपचारिकता उसे कराए। बस वह अपने जिगर के टुकड़े से एक बार मिलना चाहते है। उनकी पहली पत्नी से यह संतान है। उसकी मां तो नहीं है पर वह मेरे लिए बहुत अजीज है।

Related posts

कृषि भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम से शिकायत

newsvoxindia

देवी मां की इन राशियों पर होगी खास कृपा , जाने अपना राशिफल

newsvoxindia

बरेली खबर : उलेमा ने जारी किया मुस्लिम एजेंडा, बोले  मुस्लिम के दरमियान नफरत फैलाने वाली राजनीति बर्दाश्त नहीं,

newsvoxindia

Leave a Comment