News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

बरेली में भव्य महाकुंभ रोड शो का आयोजन, हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल

यूपी के प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर बरेली के जिला प्रशासन की ओर से भव्य महाकुंभ रोड शो आयोजन का किया। महाकुम्भ रोड शो के इस आयोजन के दौरान त्रिवटी नाथ मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे शिव वंदना, मंत्रोचार , एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रोड शो त्रिवटीनाथ मंदिर से जिलाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया गया।

Advertisement

 

 

यह यात्रा त्रिवटी नाथ मंदिर से शुरू होकर आदिनाथ चौराहा पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा झाँकी भी निकाली गई। इस मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा- 144 वर्षो के बाद प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को लेकर इस यात्रा को निकाला गया है जिससे अधिक से अधिक लोग महाकुंभ पहुँचकर इस आयोजन का हिस्सा बने।

 

महाकुंभ आस्था और विश्वास का कुंभ मेला है जिसमे विकास का मॉडल एवं पर्यटन का मॉडल देखने को मिलेगा। वही जनप्रतिनिधियों ने कहा- महाकुंभ दिव्य और भव्य हो इसकी वह कामना करते हैं, 144 वर्षो से महाकुंभ का आयोजन होता चला आ रहा है, यह सोभाग्य की बात है जो 12 वर्षो के बाद आया है, इस बार हम सभी महाकुंभ के इस आयोजन में शामिल होंगे।

Related posts

टारगेट किलिंग कश्मीर से विकास करके जम्मू में आ गया है : डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया 

newsvoxindia

गोपाल धाम बजरंग कॉलोनी में शिवधाम मंदिर की हुई स्थापना,

newsvoxindia

महा संग्राम हुआ शुरू, लक्ष्मण को लगी शक्ति, कुंभकर्ण पहुंचा परलोक, कल मेघनाद वध

newsvoxindia

Leave a Comment