हेलमेट पहने पर मिलेगा पेट्रोल , प्रशासन की पहल पर अभियान शुरु

SHARE:

बरेली में सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम करने के लिए डीएम रविन्द्र कुमार ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर नो हेलमेट नो पेट्रोल की व्यवस्था की है। जिसके तहत पेट्रोल पंप पर उन्हीं लोगों के लिये पेट्रोल मिलेगा तो हेलमेट का प्रयोग करेंगे । बरेली के पेट्रोल पम्पो पर इस मुहिम को रंग देने के लिए ट्रैफिक पुलिस से चेक करवाया जा रहा है।

 

 

अगर कोई पेट्रोल पंप बिना हेलमेट के पेट्रोल दे रहा है तो नसीहत भी दी जा रही है। हालांकि अब बरेली के सभी पेट्रोल पम्पो पर हेलमेट होने पर ही पेट्रोल दिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने बताया कि एसएसपी बरेली अनुराग आर्य के निर्देशानुसार मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में आज टीआई 1 की अगुवाई में यातायात पुलिस बरेली द्वारा पैट्रोल पम्पों पर “नो हेल्मेट नो फ्यूल” अभियान का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है ।

 

सड़क हादसों में चार सौ अधिक लोगों की हो चुकी है मौते

बरेली शहर लखनऊ और दिल्ली के बीच बसा बड़ा शहर है। यहां की पहचान शहर के विकास से है। लेकिन पिछले दो तीन सालों से से यहां हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। हर साल ब्लैक स्पॉट की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले एक साल में बरेली जिले में 1045 एक्सीडेंट हुए जिसमें 461 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई वहीं पिछले तीन से चार महीनों की बात कर ली जाए तो जिले में 267 हादसे हुए जिसमें 120 लोग ने अपनी जान गंवाई साथ ही 167 लोग इंजर्ड हुए । शहर में तैनात एसपी सिटी अकमल खान भी मानते है कि शहर में लगातार हादसे हो रहे है। इसकी एक वजह यह भी है कि लोग ओवर स्पीड से अपने वाहन चला रहे है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!