बरेली । 5वें वार्षिक ब्रिक्स सीसीआई वीई महिला शिखर सम्मेलन 2025) में जिले में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात अंशिका वर्मा (आईपीएस) ने दिल्ली में प्रतिभाग किया गया , जहां उनको उनकी उपलब्धियों, बी.टेक स्नातक से लेकर एक प्रतिष्ठित सिविल सेवक तक के एक उल्लेखनीय सफर के साथ, सार्वजनिक सेवा के प्रति लचीलापन, नेतृत्व और प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश करने और बरेली में पुलिस अधीक्षक के रूप में विशेष भूमिका पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर अंशिका वर्मा को महिला सशक्तिकरण के लिए अनुकरणीय नेतृत्व और प्रतिबद्धता के लिए* (for exemplary leadership & commitment to woman empowerment) *BRICS CCI WE Trailblazer Woman Icon (youth) से सम्मानित किया गया है। Brazil, Russia, India, China, South Africa, Egypt, Indonesia और अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय संगठन ब्रिक्स की CCI ने सभी राष्ट्रों से चिह्नित कर “Women changemakers” को नयी दिल्ली के समारोह में सम्मानित किया।
वैश्विक महिला आइकॉन और प्रेरणादायक शख्सियतों ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर *“Coffee Table Book”* का दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा विमोचन भी किया गया, जिसमें अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक के कार्यों का उल्लेख किया गया ।