News Vox India
नेशनलमनोरंजनशहरस्पेशल स्टोरी

बरेली में गणेश उत्सव की धूम , बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे गणेश उत्सव में,

बरेली । बाबूराम धर्मशाला शिवाजी मार्ग सराफा मार्केट में चल रहे हैं श्री गणेश महोत्सव के तीसरे दिन श्री गणेश जी के पंडाल में वृंदावन से आए हुए मशहूर कलाकार सिंगर राम वृंदावन वाले चरण कमल दास ने अपने गीत और संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।

 

वही राम वृंदावन ने कजरारे मोटे मोटे नैन कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी और तेरी जय हो गणेश  आदि भजनों द्वारा आनंदित किया। उन्होंने अपने भजनों में सभी भक्तजनों को अपने धर्म और अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया ।कार्यक्रम के संयोजकगण मनोज अरोड़ा एवं दशरथ मराठा ने बताया की साप्ताहिक चलने वाले इस महोत्सव को हम अपने परिवार के साथ बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाते हैं ।इसी कड़ी में मंगलवार दिनांक 10 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमें स्कूल के बच्चों के द्वारा अपने इष्ट देवता विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की गणेश वंदना के भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा ।विजय पाटिल ने बताया की सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा एवं सबका सम्मान किया जाएगा ।इसी कड़ी में बुधवार दिनांक 11 सितंबर को मोनिका डांस डांस ग्रुप की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।13 सितंबर को मनमोहन और पार्टी द्वारा झांकियां का कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।  13 सितंबर को अष्टविनायक भगवान गणपति बप्पा के विसर्जन हेतु भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुंबई की तरह बरेली की सड़कों पर मुंबई का मशहूर बैंड अपनी कला को प्रदर्शित करके बरेली वासियों को सभी गणेश भक्तों को गणपति बप्पा की शोभायात्रा में दिखाएंगे और दहीहंडी का उत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में निकलेश मिश्रा मनोज वर्मा मनीष शर्मा राजेश अग्रवाल सुमित कांत गोयल पिंटू गोयल धर्मशाला के मैनेजर एडवोकेट अजय गुप्ता जी विशाल रस्तोगी जी तरुण सक्सेना जी वैभव पाटील संतोष पाटिल अमोल मराठा विशाल निकम प्रमोद पाटिल आदि मौजूद रहे।

Related posts

आगरा : बरात हुए हादसे की शिकार , 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत , दूल्हे की हालत नाजुक ,

newsvoxindia

धार्मिक नसीहत :ऑनलाइन फैंटेसी मोबाइल ऐप्स से दूर रहें मुसलमान: मौलाना मो0 कैफ रजा खां कादरी,

newsvoxindia

शीशगढ़ में बालाजी महाराज का छप्पन भोग एवं भव्य दरबार आयोजित

newsvoxindia

Leave a Comment