बरेली। न्याय को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बरेली ने एक नई पहल करते हुए स्पेशल सेल का गठन किया है। इस विशेष टीम का उद्देश्य जिले में विधिक सहायता योजनाओं और जनजागरूकता अभियानों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करना है।
इस विशेष सेल में समाजसेवा और कानून के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। सक्रिय सामाजिक संस्था “एक गूंज सेवा समिति” के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह को टीम में अहम भूमिका सौंपी गई है। प्रतिपाल सिंह ने इस जिम्मेदारी को समाजसेवा के एक नए अवसर के रूप में देखा है। उन्होंने कहा कि यह टीम समाज में विधिक जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों तक न्याय पहुंचाने का माध्यम बनेगी।
सेल में पैनल अधिवक्ता के रूप में आफताब इस्माईल को नियुक्त किया गया है, जो विधिक सहायता कार्यों में अनुभव रखते हैं। वहीं, बालेश कुमार मिश्रा को चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल की जिम्मेदारी दी गई है।
पराविधिक स्वयंसेवकों की श्रेणी में साधना कुमारी, प्रभा गंगवार, भुवनेश कुमार यादव, आरिफ खान और सत्यपाल सिंह को नामित किया गया है। ये सभी स्वयंसेवक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विधिक सलाह, जागरूकता शिविर और जरूरतमंदों की सहायता में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा किया गया यह प्रयास बरेली जिले में सुलभ, सशक्त और जनहितकारी न्याय प्रणाली की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। न्याय को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के इस संकल्प के साथ गठित यह स्पेशल टीम सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत शुरुआत है।
