सपा जिला पंचायत सदस्य ने अधिकारियों पर विकास कार्यों में उपेक्षा का लगाया आरोप

SHARE:

रिपोर्ट: सुमित शर्मा


बरेली। जिला पंचायत वार्ड संख्या 42 से निर्वाचित सपा जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव सविता ने जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों पर विकास कार्यों को लेकर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल कार्यालय में उपस्थित रहती हैं, तो वहां अधिकारियों का व्यवहार सहयोगात्मक होता है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में सदस्यों को आवश्यक जानकारी भी समय पर नहीं दी जाती।

सत्येंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जब वह जानकारी लेने कार्यालय पहुंचे, तो उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं मिला। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें भारी मतों से जिताकर भेजा है, इसलिए विकास कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता अपेक्षित है।

इस विषय में जब अपर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नीतू सिंह सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 42, आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक अंतर्गत बल्लिया में एक हॉटमिक्स सड़क निर्माण का टेंडर कागजी त्रुटियों के कारण निरस्त कर दिया गया था। अब उसे पुनः री-टेंडर कर स्वीकृत कर लिया गया है और जल्द कार्य प्रारंभ होगा।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि सभी सदस्यों को समान रूप से सम्मान और जानकारी प्रदान की जाती है, और विकास कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखना प्राथमिकता है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!