जनता की आवाज बनकर उतरीं एसपी अंशिका वर्मा, थाना समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

SHARE:

बरेली।

थाना भमोरा में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा जनता की समस्याओं को सुनने के लिए स्वयं पहुंचीं। उन्होंने उपस्थित लोगों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।

 

एसपी अंशिका वर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता को न्याय और सुरक्षा की गारंटी देना है। शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण से न केवल जनता का विश्वास बढ़ता है, बल्कि पुलिस और समाज के बीच संवाद भी मजबूत होता है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने थाना प्रभारी सनी चौधरी और अन्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समाधान पारदर्शिता और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

इसके उपरांत एसपी अंशिका वर्मा ने थाना परिसर, कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष और अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और रिकॉर्ड प्रबंधन की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

एसपी ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे थाना समाधान दिवस पर बिना किसी भय या झिझक के अपनी समस्याएं साझा करें, ताकि उनका त्वरित और प्रभावी समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता की संतुष्टि ही पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी सफलता है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!