मीरगंज में समाजवादियों ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल

SHARE:

आदर्श दिवाकर,

बरेली/मीरगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मीरगंज में सपा कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अखिलेश यादव की दीर्घायु और 2027 में मुख्यमंत्री बनने की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार ने की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जाहिद हुसैन, वरिष्ठ सपा नेता हाजी गुड्डू लोधी, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा साधना सिंह राजपूत, महासचिव शिवम सक्सेना, सरदार हरभजन सिंह, नंदराम राजपूत, अंकित वाल्मीकि, मखदूम अली, विधानसभा उपाध्यक्ष चिंटू पाठक समेत अन्य नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी।

कार्यकर्ताओं में दिखा जोश

इस मौके पर पार्टी कार्यालय में केक काटा गया और अखिलेश यादव के कार्यों को याद करते हुए उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास की चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि अखिलेश यादव ने यूपी को नई दिशा दी और आने वाले समय में फिर से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाजवादी कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जुटे हैं।

उपस्थित प्रमुख लोग

इस आयोजन में तुलाराम राजपूत, रामप्रसाद यादव, प्रेमपाल गंगवार, अजहर अली, रामभरों से, लाल गंगवार, देवेश गंगवार, इकरार रहमानी, अशरफी लाल मौर्य, कड़ेराम कोली, खान आफशन, नसरुत उल्ला, नावेद खान, कांति देवी वर्मा, नन्ही देवी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!