25 हजार रुपये इनामिया स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 34 ग्राम अवैध स्मैक बरामद

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी । थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामिया वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र आबिद हुसैन निवासी मोहल्ला भोलेनगर, एक मीनार मस्जिद के पास, कस्बा फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार कर लिया।

उसके कब्जे से 34 ग्राम अवैध स्मैक, 100 रुपये नकद बरामद किये है।शनिवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार के निर्देशन में उपनिरीक्षक अनूप सिंह, महिला उपनिरीक्षक स्नेहा की टीम ने सरजू कट के पास यात्री शेड के निकट से अभियुक्त को शाम को दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने भाई मौ. आरिफ के साथ मिलकर स्मैक की बिक्री करता है। उसका भाई मोबाइल पर सौदे तय करता है और वह खुद फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज क्षेत्र में ग्राहकों को स्मैक बेचता है। अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई हो चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने  अभियुक्त आसिफ पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!