देवरनिया । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा संचालित गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत आज तहसील क्षेत्र के गांव नदेली आंगनबाड़ी केंद्र पर श्रीमती ज्योति रानी व नीतू सक्सेना ने सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान केन्द्र संचालन संस्थान की प्रशिक्षिका नीतू सक्सेना ने बताया कि यह प्रशिक्षण सरल संस्कृत भाषा शिक्षण कक्षा का संचालन 5 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि गृहे-गृहे संस्कृतम् योजना के द्वारा संस्कृत भाषा के प्रति बच्चे जागरुक हो रहे है। प्राथमिक पाठशाला से लेकर इन्टर कॉलेज तक के छात्र एवं छात्राएं उत्साह पूर्वक संस्कृत भाषा का अध्ययन कर रहे हैं। उन्होने बताया कि यह योजना छात्रों को संस्कृत पढ़ने के लिए प्रेरणादायी तथा संस्कृत भाषा में व्यवहारिकता प्रदान करने में कारगर सिद्ध हो रही है। ऐसे पूरे उत्तर प्रदेश में करीब 48 केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं।इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
