आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके पृथ्वी को हरा भरा रखने का दिया संदेश

SHARE:

बरेली । एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण जन अभियान  में डा0 राकेश सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र ने  परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में पृथ्वी को हरा-भरा बनाने ,भावी पीढ़ियों को प्रदूषण मुक्त एवं सुरक्षित जीवन प्रदान करने के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया।
Advertisement
वृक्षारोपण कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक बरेली ने  सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण के  संरक्षण हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । साथ में यह भी कहा कि वृक्ष प्रकृति की रक्षा के लिए बहुत आवश्यक हैं, वृक्ष लगाकर हम अपने पर्यावरण व परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । हम सभी को प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाकर सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए । इसके अतिरिक्त परिक्षेत्रीय जनपद बरेली,बदायूँ, शाहजहाँपुर व पीलीभीत को भी पुलिस कार्यालय,पुलिस लाइन एवं समस्त थानों में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने हेतु निर्देशित किया ।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!