शीशगढ़। गाँव बंजरिया से महंत केदारदास के अगुवाई में 29 काबड़ियों का जत्था पाँचवी वार डाक काबड़ लेने को बुधवार को हरिद्वार को रवाना हो गया है।कांवड़ यात्रा पर जाने से पूर्व सभी काबड़ियों ने गाँव के शिव मन्दिर में भगवान शिव को नमन किया और गाँव के बड़े बुजुर्गो के चरण स्पर्श कर सुखद यात्रा का आशीर्वाद लिया।ग्रामीणो ने भी हर हर महादेव के जयकारों के साथ काबड़ियों को विदा किया।
सभी शिव भक्त तीसरे सोमवार को गाँव के मन्दिर में भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करेंगे।महंत केदारदास ने सभी शिव भक्तों को कांवड़ यात्रा से जुड़ी कथा सुनाकर कांवड़ यात्रा का महत्त्व बताया।पदमी गाँव के काबड़ियों के जत्थे को भाजपा नेता महेन्द्र हिन्दू ने अंग वस्त्र भेंट कर हरिद्वार को गंगाजल लेने को रवाना किया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 40