शिवसैनिकों ने मनाया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल,

SHARE:

बरेली ।  उत्तर प्रदेश महासचिव बंटू सिंह,जिला प्रमुख हनी सिंह,महानगर प्रमुख मनोज पांडे के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह  इस बार भी शिवसैनिकों ने  किला हनुमान मंदिर पर भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया । सभी शिवसैनिक पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में लोग  जन्मोत्सव में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण कर मनमोहक झांकी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisement

 

इस मौके पर शिवसैनिक  अमन संदीप बबलू किंग निर्मल राजपूत आदित्य सुमित राहुल देव वरुण नीरज भारद्वाज रजत सचिन जयवीर सोनकर विकल्प गोयल धीरज चौधरी संजय सिंह अंकुर आनंद सचिन परासरी केसर प्रदीप महेश प्रजापति राजीव आकाश रवि मनोज प्रमोद मोहित मिश्रा हरीश सूरी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!