शीशगढ़ के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, एक घायल

SHARE:

शीशगढ़।सितारगंज से रिश्तेदारी से लौटते वक्त एक दर्दनाक सड़क हादसे में शीशगढ़ के युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मंगलवार को सितारगंज बाईपास पर गांव खंडगरी के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला कंचन कुआं निवासी 20 वर्षीय साहिल पुत्र स्व. हिफजुर्रहमान अपने दोस्त अदनान के साथ बाइक से सितारगंज रिश्तेदारी में गया था। मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे दोनों वापस लौट रहे थे। बाइक साहिल चला रहा था और अदनान पीछे बैठा था। तभी खंडगरी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में साहिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अदनान गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल अदनान को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

साहिल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि साहिल तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। कुछ समय पहले ही उसके पिता की कैंसर से मृत्यु हो चुकी है। इस हादसे ने परिवार की दुख की परतों में एक और गहरा जख्म जोड़ दिया है।

रिपोर्ट: भगवान स्वरूप , शीशगढ़

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!