शीशगढ़ (बरेली)। शीशगढ़ क्षेत्र के गांव भिड़या रसूलपुर में गुरुवार रात कच्छा-बनियान गिरोह के बदमाशों ने घर में घुसकर महिला को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर महिला को तमंचे की बट से पीटा गया कर घायल कर दिया गया। यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि क्षेत्र में बीते कुछ समय से इसी तरह की वारदातें लगातार हो रही हैं।
गांव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इंद्रजीत के मकान में रात लगभग 10 बजे बदमाश दीवार फांदकर दाखिल हुए। उनकी पत्नी अन्नावती व सास पूनो देवी नीचे सो रही थीं। एक बदमाश ने अन्नावती को दबोच कर दरवाजे की चाबी ली और बाकी बदमाशों को अंदर बुला लिया। बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर सेफ में रखे सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। विरोध पर बदमाशों ने महिला को तमंचे की बट से पीटा और चाकू मारकर घायल कर दिया।
लूट में लगभग 5 तोला सोने के जेवर, चांदी के सिक्के और जेवरी गायब हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि वारदात से पहले उसने दिन में घर के आसपास तीन संदिग्ध लोगों को घूमते हुए देखा था। आशंका है कि पूरी रेकी के बाद लूट को अंजाम दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। इलाके में पूर्व में भी ऐसी वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें कच्छा-बनियान गिरोह शामिल रहा है। पुलिस ने मानपुर चौकी में तहरीर ले ली है, वहीं शीशगढ़ पुलिस ने घटना ले संबंध में चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
