बरेली।रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को पर्यावरण जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। पंचतत्व फाउंडेशन की संस्थापक एवं ‘वाटर वूमेन’ के नाम से मशहूर शिप्रा पाठक ने कुलपति प्रो. केपी सिंह के साथ मिलकर सिंदूर का पौधा लगाया। शिप्रा पाठक ने बताया कि वह देशभर में पदयात्रा कर एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प ले चुकी हैं, जिसमें वृक्षारोपण के साथ-साथ जल संरक्षण को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि पौधरोपण, जल और पर्यावरण संरक्षण आपस में गहराई से जुड़े हुए विषय हैं। विश्वविद्यालय परिसर में सिंदूर के 200 पौधे लगाए जाने की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर प्रो. संजय गर्ग, प्रो. जेएन मौर्य, प्रो. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. विजय सिंह, डॉ. ज्योति, तपन वर्मा समेत कई शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।
Author: newsvoxindia
Post Views: 106




