बरेली में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने नववर्ष के अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक, बीएसए और सिटी मजिस्ट्रेट से भेंट कर शुभकामनाएं दीं और कर्मचारियों की लंबित मांगों पर उम्मीद जताई

शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अधिकारियों से भेंट कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

SHARE:

बरेली। नववर्ष के अवसर पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद, बरेली के पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। जिलाध्यक्ष हरिशंकर के नेतृत्व में परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी विनीता तथा सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री से मिला और उन्हें डायरी भेंट कर नए वर्ष की मंगलकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिशंकर ने कहा कि नववर्ष सभी के लिए सुख, शांति और प्रगति लेकर आए, यही परिषद की कामना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला वर्ष कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेगा। परिषद के सचिव आफाक अहमद ने कहा कि नए वर्ष में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान की सकारात्मक पहल की जाएगी और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होगा।

 


मंडल मंत्री राजेंद्रपाल ने कहा कि परिषद को विश्वास है कि नववर्ष में अधिकारीगण कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर संवेदनशीलता के साथ ध्यान देंगे। कोषाध्यक्ष मुहम्मद फैसल ने कहा कि कर्मचारियों से संबंधित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए, जिससे कार्य प्रणाली और अधिक सुचारू हो सके।

जिला संयोजक जितेंद्र मिश्रा ने नववर्ष के अवसर पर विशेष रूप से आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मियों की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई और कहा कि उनके हितों को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

इस दौरान कामरान आरिफ, सोनू, बिनीत ठाकुर, योगेंद्र सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने नववर्ष में बेहतर कार्य वातावरण और कर्मचारियों के हित में सकारात्मक निर्णयों की अपेक्षा जताई।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!