शीशगढ़ (बरेली)। अंधविश्वास और तंत्र विद्या के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शीशगढ़ पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी खुद को झाड़-फूंक और टोने-टोटके का जानकार बताते हुए लोगों को “काले साए” से डराकर लाखों के जेवर, बर्तन और मोबाइल ठगते थे।
पीड़ित साजिद, निवासी मोहल्ला तालाब, शीशगढ़ ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से बीमारी से परेशान था और कुछ समय पहले उसकी पत्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उसने अपनी हालत की बात मोहल्ला नई बस्ती निवासी शकील को बताई। शकील ने दावा किया कि साजिद के घर पर काले साए का असर है और उसके इलाज के लिए रुद्रपुर (उत्तराखंड) निवासी नूर मोहम्मद, युनुस और ग्राम जाफरपुर निवासी इरफान से संपर्क कराया।
इन लोगों ने झाड़-फूंक के बहाने साजिद से दो तोले सोने के जेवर, पांच स्टील के बर्तन और पांच रंग की मिठाई मंगवाई और बताए गए स्थान पर रखने को कहा। इसके बाद पीड़ित को वापस भेज दिया गया और न तो उसका सामान लौटा, न ही कोई इलाज किया गया। जब साजिद ने सामान वापस मांगा, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से सोने के जेवर, मोबाइल फोन, पांच स्टील के बर्तन और काला कपड़ा बरामद किया।
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने कई मामलों में इस तरह की ठगी करना स्वीकार किया है। सभी को शनिवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
