मिशन छाया के तहत शीशगढ़ चेयरमैन ने सदस्यों के साथ किया वृक्षारोपण

SHARE:

शीशगढ़। मिशन छाया के अंतर्गत आज नगरपंचायत शीशगढ़ की चेयरमैन नीलोफर ने अपने सदस्यों के साथ कस्बे में दर्जन भर स्थानों पर व्रक्षारोपण करके उनको स्वास्थ्य व स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया।बताते चलें कि शीशगढ़ की चेयरमैन नीलोफर ने सभासदों व नगरपंचायत कर्मचारियों के साथ नगरपंचायत कार्यालय,सी एच सी, बाल्मिकी शमशान भूमि ,बहेड़ी बस अड्डे पर स्थित कब्रिस्तान व मोहल्ला गौडी स्थित कब्रिस्तान ,राजकीय इंटर कालेज सहित दर्जनों स्थानों पर व्रक्षारोपण किया साथ ही पौधों की देखरेख ,स्वास्थ्य व स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया गया।

 

 

इस अवसर पर चेयरमैन नीलोफर के साथ सभासद अजीज अहमद, कमर अली,अजय अग्रवाल, तंजील अहमद,दिलशाद बॉस,हाजी आबाद हुसैन,नन्हे ,मुस्तफा अली,इकरार अहमद ने भी व्रक्षारोपण में भाग लिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!