भगवान दास की घटना स्थल से रिपोर्ट
पुलिस ने घायल को मेडिकल,शवों को पी एम को भेजा।
शीशगढ़।शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे कार सवारों की कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराकर मिक्चर मशीन से टकरा गई। दुर्घटना में चारो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को फतेहगंज पश्चिमी सी एच सी भेजा। जहां डॉक्टर ने 3 को मृत घोषित कर एक घायल को बरेली रेफर कर दिया। पुलिस तीनो के शवों को पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक सतीश चन्द्र शर्मा 62 वर्ष पुत्र स्व चरण सिंह शर्मा निवासी आर एस जे 559 गुजेरिया थाना गोविंद नगर कानपुर,जय चन्द्र 28 वर्ष पुत्र रामेश्वर निवासी ग्राम हरपुर थाना बदरिया जिला सिवान विहार,अनिल गुप्ता 35 वर्ष पुत्र फूल चंद निवासी फाजलपुर महरोला कोतवाली रुद्रपुर ज़िला उधमसिंह नगर व जोगेंद्र पुत्र राम अबध पाल निवासी ग्राम बेड़ी थाना रूद्रपुर जो कि रुद्रपुर स्थित गणेश इको स्पेयर लिमिटेड कम्पनी में एक साथ काम करते थे। जो गुरुवार की रात को फतेहगंज पश्चिमी में एक शादी समारोह में शामिल होकर रूद्रपुर को बापस लौट रहे थे।
रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे के आस पास शीशगढ़ धनेटा मार्ग पर गांव बूंची के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर सड़क किनारे साइड में खड़ी मिक्चर मशीन से टकरा गई। जिससे कार में बैठे चारो लोग बुरी तरह गम्भीर घायल हो गए और कार भी काफी छतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के धमाके की आवाज सुन पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची ।
पुलिस ने चारों घायलों को फतेहगंज पश्चिमी सी एच सी भेजा जहाँ डॉक्टर ने सतीश चन्द्र शर्मा,जयचंद्र,अनिल गुप्ता सहित तीनो को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायल जोगेंद्र को बरेली रेफर कर दिया।पुलिस ने मृतकों के शवों को पी एम को भेज सभी मृतको के आधारों से पहचान कर परिजनों को सूचना दी है।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिए हैं।साथ ही मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी है।
